लालगंज आज़मगढ़ । वाराणसी आज़मगढ़ राज्यमार्ग एनएच २३३ का निर्माण बेहद धीरी गति से किया जा रहा है विभाग ये काम अब तक सिर्फ़ आज़मगढ़ और वाराणसी ज़िले किया गया जबकि रास्ते में पड़ रहे जौनपुर ज़िले में विभाग ने काम को स्टार्ट भी नही कर पाया है जगह जगह बाईपास का निर्माण हुआ है इसी क्रम में देवगाँव बाज़ार में भी बाईपास का निर्माण किया गया है जिसका कुछ भाग अभी बनने को बाक़ी है फिर भी रोडवेज़ बसों व बड़ी ट्रक लापरवाही करते हुए इसी रोड से बाज़ार को पार कर रहे है बीच में पढ़ रहे पीडबल्यूडी के सिंगल रोड और सिंचाई विभाग के जर्जर पुल को पार करना पढ़ता है जो बेहद खतरनाक है हज़ारों लोगों की सवारी लेकर ये बसे इधर से गुजरती रहती है जिसका ख़ामियाज़ा आज लोडेड ट्रको भुगतना पड़ा ग़लत रूट से आकर ये ट्रक सिंगल रोड की गीली मिट्टी में फँस गई स्थिति तो ऐसी बन गई की ट्रक शायद अब गिर जाएगी आनन फ़ानन में जेसीबी की मदद से इन्हें बाहर निकला गया जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने अब इस रूट से ना आने की तौबा करते हुए गंतव्य के लिए रवाना हुआ इस बीच काफ़ी देर तक आवागमन प्रभावित रहा ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव में अर्धनिर्मित बाईपास से जा रही दो ट्रकें गीली मिट्टी में फँस गई काफ़ी प्रयास के बाद निकला गया ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …