लालगंज आजमगढ़ । लालगंज क्षेत्र पंचायत सभागार लालगंज में क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा प्रधानों की एक मीटिंग ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह उर्फ सोनू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह सोनू ने कहा ग्राम प्रधान तथा बीडीसी सदस्य सामंजस्य स्थापित करके यदि कार्य करेंगे तो दोनों का सम्मान होगा। प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों पर जो आरोप लगते हैं वह पूरी तरह निराधार हैं।
कुछ गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने काम ना होने की शिकायत की इसपर प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि पहले के मुकाबले बजट काफी कम हो गया है बावजूद इसके क्षेत्र पंचायत द्वारा छोटा बड़ा 99 कार्य कराया जा चुका है। क्षेत्र पंचायत सदस्य अपना प्रस्ताव सदन को दें उपलब्ध बजट में छूटे कार्यों को क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रस्ताव पर काम कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
बीडीओ राजीव कुमार शर्मा ने कहा कोरोना वायरस के कारण बैठक विलंब से हो रही है इसे मार्च-अप्रैल में ही हो जाना चाहिए था। उन्होंने केंद्र तथा प्रदेश सरकार की आवासीय योजना के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा जो लोग यह शिकायत करते हैं कि काम मानक के अनुरूप नहीं होता उसका ताजा उदाहरण ग्राम पंचायतों में बनने वाला पंचायत भवन है। जिसे बनवाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने 28 लाख तथा ग्रामीण अभियंत्रण सेवा ने साढे 23 लाख रुपए में बनवाने से इनकार कर दिया था वही कार्य ग्राम पंचायत साढे 21लाख में करा रही है। काम पूरा होने पर आकलन होगा कि कितना खर्च हुआ। प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष सर्वेश राय ने कहा ईंट सरिया बालू आदि का जो भी रेट निर्धारित है सामानों का बाजार मूल्य उससे कहीं अधिक है। जबकि इसके बावजूद ग्राम पंचायतों में विकास के कार्य हो रहे हैं। चिकित्सा विभाग की अनीता यादव ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनहित में चल रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की। सहायक विकास अधिकारी पंचायत ओपी सिंह, शिवानंद यादव एडीओ पंचायत समाज कल्याण, ओंकार यादव ने भी अपने-अपने विभाग से संबंधित जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त धीरेंद्र सिंह, नीरज सिंह तथा प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार सीएचसी इंचार्ज लालगंज, श्यामा सिंह, काजू यादव, सालेहीन, कैलाश चौहान, सलीम अहमद, राजकुमार, राजेश सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गणतंत्र श्रीवास्तव ग्राम पंचायत अधिकारी ने किया।