दुबई । मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर इंडियन प्रीमियर लीग में आज किंग्स एलेवन पंजाब को 48 रनों से करारी शिकस्त दी. अबु धाबी के स्टेडियम में हुए इस की पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा के 70 रन और कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या की तूफानी पारियों के दम पर मुंबई ने पंजाब के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन जस्प्रीत बुमराह, राहुल चहर और जेम्स पैटिंसन की घातक गेंदबाज़ी के आगे पंजाब की टीम बेबस नज़र आई और निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी.
मुंबई ने मैच में आखिरी पांच ओवर में 89 रन बनाए, जो कि निर्णायक साबित हुए. अंत में हार्दिक पांड्या ने 11 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के जड़े और 30 रन ठोक दिए, जबकि किरोन पोलार्ड ने 20 गेदों पर ताबड़तोड़ 47 रनों की पारी खेली, जिसमें पारी के आखिरी ओवर में लगाए उनके चार छक्के भी शामिल रहे