लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव के मिर्ज़ापुर ग्राम सभा में जगह जगह कूड़े का अम्बार लगा हुआ है ग्राम प्रधान से शिकायत करने पर कार्य सफ़ाईकर्मी का है बात को टाल दी जाती है महीनो से पड़ा कूड़ा अब बदबू देने लगा है जिस से लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पढ़ता है ज़्यादा दिन से पड़े कूड़े को सफ़ाई कर्मी द्वारा नही उठाया गया जो अब धीरे धीरे बीमारियों का घर बनता जा रहा जिस से लोगों को ख़ासी वाईरल बुख़ार जैसी बीमारियाँ लगने लगी है जहाँ लोग परेशान है तो वही ज़िम्मेदार लोगों ने अपना पल्ला झाड़ते नज़र आ रहे है आप को बता दे की देवगाँव के तमाम इलाक़ों के ग्राम सभा में सफ़ाई कर्मी नियुक्त किया गया जिसका कार्य झाड़ू से लेके ग्राम सभा तमाम गंदगियो को साफ़ करना होता है ये महीनो में कभी कभी ग्राम सभा में दिख जाते है और बिना कार्य किए ये सरकार की तरफ़ से मोटी सैलेरी लेते चले आ रहे है काफ़ी बार इसकी शिकायत कंट्रोल रूम आज़मगढ़ को दी जा चुकी है मगर सभी के मिली भगत से सफ़ाई कर्मी का बिना कार्य की जीवन यापन कर रहा है जो ग्राम सभा के लोगों के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …