लालगंज आज़मगढ़ । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लालगंज स्तरीय कार्यकताओं एंव आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को लिखित अपनी 06 सूत्रीय माँग का पत्र नायब तहसीलदार लालगंज पंकज शाही को सौंपा अपनी माँगो में उन्होंने जनपद हाथरस में दिनांक 14.9.2020 की धटना जिसमें मनीषा नामक बहन की बरबरता पूर्वक ब्लात्कार एंव समोहिक दुष्कर्म करके हत्या की निंदा की जाती है उसको सही न्याय दिया जाय दलित एंव अल्पसंख्यक उत्पीड़न बन्द किया जाए पीड़ित के गांव बुलगड़ी में सभी राजनैतिक दलों को जाने की अनुमति दी जाए माननीय मुख्यमंत्री जी उप्र कानून व्यवस्था सम्भालने में पूरी तरह असफल साबित हुए है अतएंव उन्हें तत्काल त्याग पत्र देने की माँग के साथ दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और फ़ास्टट्रैक में सही पैरवी हो सके इसके लिए जरूरी है कि पुलिस प्रशासन के जिम्मदार लोग को चिन्हित कर उन्हें तत्काल हटाया जाए इस मौक़े पर कामरेड हामिद अली. सच्चिदानंद यादव. गंगादीन. मोज़म्मिल ज़ाहिद अली.जितेंद्र सिंह.बसन्त लाल यादव .तेजबहादुर मौर्या.शोभनाथ यादव. दीपक.इरशाद अहमद. देवनरायन पासवान आदि उपस्तिथ थे ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी स्तरीय कार्यकताओं एंव आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने के कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार लालगंज को 06 सूत्रीय माँग का पत्र सौंपा ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …