लालगंज आज़मगढ़ । क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल निर्देशन में दिनांक 01.10.2020 को प्रभारी निरीक्षक सुनील चन्द्र तिवारी थाना मेहनाजपुर के साथ उ.नि.प्रमोद कुमार सिंह ,कांस्टेबल नितिन मिश्रा व कांस्टेबल चन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा वांछित अभियुक्त की तलाश करते हुए मेहनाजपुर तिराहे पर मौजूद थे कि उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दिनांक 29 सितंबर को रात्रि में परचून की दुकान से चोरी गये सामान को एक कार्टून में रखकर दो व्यक्ति अपने साथ मोटरसाईकिल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस से कहीं बेचने के फिराक में हैं जो मेहनाजपुर बस स्टैण्ड पर बातचीत करते हुये दिखाई दिये हैं। सूचना मिलते ही बस स्टैण्ड मेहनाजपुर पर पहुचने पर पुलिस बल द्वारा दोनो व्यक्तियों को मोटरसाईकिल सहित पकड़ लिया गया । जिनकी तलाशी में एक अदद इलेकाट्रानिक तराजू, नमकीन, तेल,मसाला,बिस्किट आदि प्राप्त किया गया है पकड़े गये एक व्यक्ति ने अपना नाम पवन गौंड़ पुत्र दयाशंकर गोंड़ निवासी मेहनाजपुर पूरब का पुरा तथा दूसरे ने अपना नाम सतीश यादव पुत्र हरिलाल यादव निवासी बरवां थाना मेहनाजपुर बताया। तथा दोनो ने यही भी बताया कि हम दोनो अपने साथी सुशील राजभर पुत्र जनार्दन राजभर निवासी मेहनाजपुर के साथ मिलकर दिनांक 29 सितंबर की रात्रि में कस्बा मेहनाजपुर बाजार में दुकान का ताला तोड़कर चोरी किये थे । कड़ाई से पुछने पर बताये कि मोटरसाईकिल भी चोरी की है । जिसको हम दोनो अपने साथी सुशील राजभर के साथ शिवपुर वाराणसी से चोरी किये थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण को आवश्यक कारवाई कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया है । गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह ,कांस्टेबल चन्द्रमणि त्रिपाठी के साथ कांस्टेबल नितिन मिश्रा मौजूद थे ।
Home / BREAKING NEWS / मेहनाज़पुर में परचून की दुकान से चोरी किए गये सामान के साथ 2 अभियुक्त हुए गिरफ्तार
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …