लालगंज आज़मगढ़ । 1 अक्टूबर से शुरू हुए पंचायत निर्वाचन नामावली के वृहद पुनरीक्षण का कार्यक्रम मे लालगंज में 109, तरवां में 56, पल्हना में 31, ठेकमा में 54 की नियुक्ति की गयी है। एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा इसके लिए मतदान केंद्र वार बीएलओ की नियुक्ति की गई। साथ ही इन बीएलओ के कार्यों का निरीक्षण करने के लिए सुपरवाइजर की भी नियुक्तियां की गईं। इसके अंतर्गत बीएलओ घर-घर जाकर वर्तमान निर्वाचक नामावली में परिवर्धित संशोधित एवं विलुप्त होने वाले नामों तथा नए मकानों या वर्तमान निर्वाचक नियमावली में छूटे हुए मकानों के निर्वाचकों के नामों की जांच और परिवर्तन का कार्य भी करेंगे। एसडीएम ने बताया कि ऐसे भारतीय नागरिक जो किसी ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सामान्य रूप से निवास कर रहे हैं और जिनकी आयु 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो गई हो वह अपने निवास स्थान से संबंधित ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिए अर्ह होंगे। त्रुटि रहित निर्वाचन नामावली लोकतंत्र का आधार है और इसका सही बनना प्रत्येक नागरिक के सक्रिय सहयोग पर निर्भर है अपना और अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज हैं अथवा नहीं हैं इसकी भी जांच कर ले यदि दर्ज नहीं है तो अवश्य दर्ज कराएं और इस हेतु घर पर पहुंचने वाले बीएलओ को वांछित सूचना उपलब्ध कराएं।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज विकासखंड में 1 अक्टूबर से शुरू हुए पंचायत निर्वाचन नामावली निरीक्षण कार्यक्रम में लालगंज में 109, तरवां में 56, पल्हना में 31 की नियुक्ति की गयी ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …