लालगंज आज़मगढ़ । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टिनगंज के अंतर्गत कार्यरत आशा बहुओं ने आज मानदेय को लेकर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. घनश्याम को प्रार्थना पत्र देकर सुनिश्चित मानदेय की बात कही इस अवसर पर आशा बहुओं ने आरोप लगाया कि कई महीनों से आशा बहुओ का सुनिश्चित मानदेय नहीं दिया जा रहा है, जिससे आशा बहुओं को तमाम प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। आशा बहुओं का कहना था कि जनवरी 2022 से आज तक हम लोगों का मानदेय भुगतान नहीं हो सका है, जबकि जनपद के कई ब्लॉकों का आशाओं का मानदेय भुगतान किया जा चुका है। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ घनश्याम का कहना था कि आशाओं का भुगतान किन कारणों से रुका है इसकी जांच कर अति शीघ्र ही आशाओं का जो मानदेय बनता है उन्हें दिया जाएगा। इस अवसर पर कुसुम सिंह, पूनम सिंह, बबीता सिंह, गीता राय, उर्मिला सिंह, रीता चौरसिया, अनिता राय, सुमिता यादव, साधना चौरसिया, सुमन यादव, उमा सिंह, उर्मिला सिंह, प्रभा राय सहित दर्जनों की संख्या में आशाएं मौजूद रही |
