लालगंज आजमगढ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जा आदमपुर गांव के समीप बुधवार को 3 बजे के करीब कार व बाइक मे आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। बुधवार को 3:00 बजे के करीब आजमगढ वाराणसी अर्द्ध निर्मित फोरलेन पर गोसाई की बाजार से वाराणसी की तरफ जा रही कार व लालगंज से गोसाई की बाजार की ओर जा रही बाइक मे आमने – सामने जोरदार टक्कर हो गयी जिससे मोटर साइकिल सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फ़ानन में ग्रामीणो की सहायता से घायल बाइक सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज पहुचाया गया। जहां डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रुप से घायल युवक को जिला अस्पताल आज़मगढ़ के लिए रेफर कर दिया। जहाँ दोनो इलाज चल रहा है ।
