लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकास खंड के नथमलपुर उर्फ विसंभरपुर गांव में खराब ईंटों से बने सामुदायिक शौचालय को ध्वस्त कर इसमें प्रयुक्त धनराशि को सचिव और ग्राम प्रधान से बराबर वसूली जाएगी। अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को प्रतिकूल प्रविष्टी देने का निर्देश भी दिया गया है। नथमलपुर उर्फ विसंभरपुर गांव निवासी संतोष कुमार चौहान ने तीन अक्टूबर को मंडलायुक्त को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया गया कि उनके गांव में सेमा ईंटों से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। मंडलायुक्त ने सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला को इसकी जांच कराने का निर्देश दिया। उनके इस निर्देश पर सीडीओ ने बीडीओ लालगंज और सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की संयुक्त टीम बनाकर जांच करने का निर्देश दिया। टीम द्वारा जांच में खराब ईंटों का प्रयोग होना पाया गया। टीम ने कार्य को रोक दिया और अच्छी ईंटों का प्रयोग करके ही निर्माण कराने का निर्देश दिया। लेकिन प्रधान द्वारा बिना उनको अवगत कराए ही उसी ईंट से कार्य संपादित करा दिया गया। साथ ही तकनीक सहायक द्वारा संपादित कार्य की मापी कराकर 21708 रुपये का भुगतान कराया गया। इसके लिए जांच टीम ने ग्राम प्रधान और सचिव को दोषी ठहराया। इस पर सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला द्वारा परियोजना पर व्यय धनराशि 21708 रुपये का आधा भाग ग्राम प्रधान और आधा भाग सचिव से वसूली करने के साथ सचिव के विरुद्घ अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की। इसके अलावा उन्होंने अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग विरेंद्र कुमार त्रिपाठी को प्रतिकूल प्रविष्टी तत्काल निर्गत करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने एडीओ पंचायत लालगंज को मानक के विपरीत निर्मित शौचालय के तत्काल ध्वस्तीकरण का भी निर्देश दिया।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में खराब ईंट बना शौचालय का होगा ध्वस्तीकरण, प्रधान और सचिव से होगी वसूली ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …