लालगंज आजमगढ़ ।एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज का गुरुवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अशोक कुमार फार्मासिस्ट, डॉ फड़ीश कुमार चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर अमर बहादुर सिंह चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवानी सिंह महिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील दत्त राय चिकित्सा अधिकारी सजल कुमार राय आईटीसी अखंड राय ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अनुपस्थित पाए गए। डॉक्टर शिवानी सिंह 8 दिन से अनुपस्थित हैं जबकि सुनील दत्त राय 3 दिन से अनुपस्थित हैं। कोरोना काल में सभी डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को निर्देशित किया गया है कि वह अस्पताल टाइम से आएं। अनुपस्थित डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी महोदय और मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ को एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा रिपोर्ट प्रेषित की गई। इसी प्रकार दवाओं का स्टॉक रजिस्टर पर्ची काउंटर कोरोना हेल्प डेस्क आदि का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय चिकित्साधिकारी डॉ मनोज कुमार उपस्थित थे।
Home / BREAKING NEWS / उपज़िलाधिकारी लालगंज ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज का गुरुवार को किया निरीक्षण ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …