लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव क्षेत्र में पिछले कुछ दिनो से किसान के खेतों में लगातार आग लगने का सिलसिला जारी है कही पोल गिर जाने से फसल जल जा रही तो कही किसी अज्ञात कारणो से किसानो के खेतों को हानि हो रही है ताज़ा मामला देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के नन्दापुर ग्राम सभा के जोगापट्टी का है जहाँ गुरुवार को लगभग सुबह 11 बजे के क़रीब गेहूं की खड़ी फसल में अज्ञात कारणो से आग लग गई आग की लपटें देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया आनन फ़ानन में ग्रामीणो ने जान पर खेल कर घंटो काफ़ी मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पाया तब तक किसान की दो से ढाई बिस्सा की तैयार गेहूं की फसल जल कर राख हो गई खेत मालिक सुरेंद्र कुमार गिरि पुत्र स्वर्गीय शारदा प्रसाद गिरि व कपिल चौरसिया पुत्र स्वर्गीय बनवारी चौरसिया ने बताया की आग की खबर लगते ही कड़ी मेहनत के बाद क़ाबू पा लिया गया अन्यथा अगर आग बढ़ जाती तो अपने साथ कई एकड़ फसल को चपेट में ले लेती साथ ही उन्होंने बताया की आग किन कारणो से लगी ये जानकारी नही हो पायी है पीड़ित ने देवगाँव कोतवाली में खेत में लगी आग के मामले में अज्ञात के ख़िलाफ़ तहरीर दी है वही पुलिस मामले की सूचना पाकर जाँच पढ़ताल में जुट गई है आप को बता दे की होली के बाद से देवगाँव क्षेत्र में खेतों में आग लगने के मामले काफ़ी बढ़ गये है जिस कई किसानो की खड़ी और तैयार फसल जल कर ख़ाक हो चुकी है ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव में बढ़ती गर्मी के बीच खेतों में आग लगने का सिलसिला जारी सुबह जोगापट्टी के किसान के खेत में लगी आग से दो बिस्सा गेहूँ जल कर हुआ ख़ाक ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …