नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया है. उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को दिल और गुर्दे की तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पासवान दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती थे. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान पहले से ही गुर्दा और दिल संबंधी तकलीफ से पीड़ित थे.
