लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गड़ौली गांव मे श्रीनाथ मौर्य पुत्र दुखरन (70) तथा उनकी पत्नी मैना देवी पत्नी श्रीनाथ (65) घर के बाहर सोए हुए थे कि रात्रि प्रहर किसी समय पत्थर की पटिया के बड़े टुकड़े से सिर मे मारकर दम्पति की हत्या से गांव पूरी तरह हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पटिया का खून से लथपथ टुकड़ा तथा खून के निशान मिले। देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों को दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से मारा गया है।सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी, कोतवाल देवगांव संजय कुमार सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए तथा शव को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों द्वारा एक युवक को संदिग्ध बताए जाने पर पुलिस ने दंपति की हत्या के आरोप में मृतक दंपति के पड़ोसी मानसिक रूप से बीमार गोलू मौर्य 16 पुत्र हरिकेश को हिरासत में ले लिया है. मौक़े पर पहुँचे पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पांडेय का कहना है कि गोलू मानसिक बीमार है. परिवार के लोग उसे कमरे में बंद कर रखते थे. किसी तरह वह घर से बाहर निकला और ईंट से सिर कूचकर दंपित की हत्या कर दी. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को थाने ले आयी. जहां से उसे पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी चल रही है |
Home / BREAKING NEWS / देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गड़ौली गांव मे पत्थर की पटिया के बड़े टुकड़े से मार कर पति-पत्नी की हत्या से मचा हड़कंप।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …