लालगंज (आज़मगढ़)। लालगंज में चिकित्सकों की कड़ी मेहनत अब रंग दिखाना आरंभ कर दी है। लालगंज क्षेत्र में अब कोरोना की रफ़्तार मे निरंतर कमी देखी जा रही है तथा यदि कहा जाए कि काफ़ी हद तक इस पर क़ाबू पा लिया गया है। यहाँ ऐक्टिव केस की संख्या में दिन ब दिन कमी आने से लोगों ने राहत की सांस ली है। पहले के मुक़ाबले अब संक्रमित मरीज़ ना के बराबर मिल रहे हैं गुरुवार को सीएचसी लालगंज के चिकित्सकों ने कुल 196 लोगों की कोविड-19 की जांच की जिसमें 136 लोगों की एंटीजन किट से जांच की गई| इसमें सभी 136 लोगो की रिपोर्ट नेग़ीटिव प्राप्त हुई। 60 लोगों का टेस्ट आरटी पीसीआर द्वारा किया गया, जिनकी रिपोर्ट एक दो दिन में प्राप्त होगी। सीएचसी इंचार्ज डॉक्टर मनोज कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि लालगंज में लगातार कैम्प लगाकर अधिक से अधिक संख्या में टेस्टिंग की जा रही है ताकि हम कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पर पुरी तरह जल्द क़ाबू पा सकें।
Home / BREAKING NEWS / सीएचसी लालगंज के चिकित्सकों की कोविड-19 की 196 जांच में नही मिला कोई कोरोना पॉजिटिव |
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …