लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव कोतवाल संजय कुमार सिंह मय हमराह क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखविर खास से सूचना मिली कि कई मामलों में वांछित एक अभियुक्त श्री प्रकाश तिवारी पुत्र स्व.मंगला प्रसाद तिवारी निवासी खरगपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ मसीरपुर तिराहे पर खड़ा है जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर तत्काल पुलिस में तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुँच समय करीब 12.30 बजे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया साथ ही आवश्यक कारवाई कर अभियुक्त को माननीय न्यायलय भेज दिया गया है अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में देवगाँव कोतवाल संजय कुमार सिंह के साथ उ.नि. अनिल सिंह चौकी प्रभारी लालगंज हेड कांस्टेबल इसरार शेख और कांस्टेबल मेराज अली उपस्थित रहे ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं