लालगंज आज़मगढ़ । कोतवाली देवगाँव द्वारा क़ानून व्यवस्ता बनाए रखने के लिए चलाए गये अभियान के क्रम में प्र.नि. संजय कुमार सिंह मय हमराह के क्षेत्र मे मामूर थे कि गड़ौली नहर पुलिया पर एक व्यक्ति झोला लेकर बैठा था कि पुलिस वालो को आता देख पुलिया से उतर कर भागने लगा कि शंका होने पर हमराही की मदद पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद प्राप्त किया गया पूछे जाने पर उसने अपना नाम सूरज कुमार पुत्र सुभाष राम निवासी नरायनपुर थाना केराकत जौनपुर बताया आवश्यक कारवाई कर अभियुक्त का चालान कर माननीय न्यायलय भेज दिया गया अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में देवगाँव कोतवाल संजय कुमार सिंह के साथ उ.नि. अभिषेक सिंह कांस्टेबल पंकज सिंह और कांस्टेबल सतीश सिंह उपस्थित रहे ।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं