लालगंज आज़मगढ़ । एसडीएम द्वारा सुपरवाइजरों बीएलओ को मतदाता सूची गणना कार्ड परिवर्धन अपमार्जन और संशोधन किए जाने हेतु प्रारूप के लिए त्रुटि पूर्वक कार्यों हेतु निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मिर्जा आदमपुर के बीएलओ तेज बहादुर और पकड़ी खुर्द के बीएलओ शशि कला रॉय के कार्यों की जांच की गई। जांच के समय ग्राम प्रधान और ग्रामीण वासी उपस्थित थे। जांच के दौरान बीएलओ के कार्य जैसे परिवर्धन, अपमार्जन, विलोपन आदि को देखा गय। सभी बीएलओ के मोबाइल में ई बीएलओ एप्लीकेशन डाउन लोड कराएं। मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी खंड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी तहसीलदार नायब तहसीलदार आदि को मतदान केंद्र बांटकर ड्यूटी लगाई गई है। ताकि बीएलओ के कार्यों का पर्यवेक्षण किया जाए सके। इसी प्रकार अभी सही से कार्य न करने वाले 20 बीएलओ पर कार्यवाही के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही चुनाव में अपने दायित्वों का सही से निर्वाहन न करने वालों पर एफआईआर भी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत दर्ज कराई जाएगी। एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लालगंज ब्लाक ठीक से कार्य न करने वाले पकड़ी खुर्द के बीएलओ दुर्ग विजय सिंह, सारंगपुर के बीएलआे विजय शंकर तिवारी बेइली के संदीप कुमार यादव, मसीरपुर के बीएलओ जंगी प्रसाद गुप्ता, तरवां विकासखंड में खरका के बीएलआे शीला, दरियापुर नेवादा के रफिउलाह, मुड़ेहरी के संतरा देवी, डंडवल के माला सिंह, चौरी बेल्हा इंटर कॉलेज के साधना सिंह, बनगांव के रंजीत यादव, ठेकमा विकास खंड के गिदौर के विनोद कुमार, बेला खास के उषा सिंह, गोमाडीह के जगतार सरोज, कटघर के मनोज मिश्रा, पलहना में लहुआ कलां प्रथम के राजकुमार सिंह, ओघनी के गुलाब सिंह, रायपुर सलवाहन के संगीता के खिलाफ कार्यवाही के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि इनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्यवाही करें।