लालगंज आजमगढ़ । विकासखंड लालगंज सभागार में एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने ग्राम प्रधानों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में सभी प्रधानों से यह बताया गया कि लोगों को जागरूक करें कि किसी भी दशा में पराली न जलाने पाएं। पराली जलाने पर जुर्माना और और दंड का प्रावधान है। इसके लिए लोगों को जागरूक करें। लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार करें साथ ही अगर किसी प्रधान को किसी से कोई समस्या है, कोई रंजिश है या कोई विवाद है तो उसकी भी सूचना तहसील और थाने पर अनिवार्य रूप से दे दें ताकि उनके ऊपर निरोधात्मक कार्यवाही भी की जा सके। शौचालय और पंचायत भवन में यदि कोई समस्या आ रही हो तो उसका तत्काल निराकरण करने हेतु पुलिस बल और राजस्व की टीम दे दी जाएगी। एसडीएम द्वारा यह भी कहा गया कि शौचालयों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता सूची का काम चल रहा है अगर कहीं से कोई समस्या आ रही हो, कोई आपको शिकायत मिले तो तत्काल सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को अवगत कराना सुनिश्चित करें। इस बैठक में प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष सर्वेश राय, जिला मंत्री, ब्लाक लालगंज के प्रधान संघ के अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत चौकी प्रभारी लालगंज अनिल कुमार सिंह तथा सभी प्रधान उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज तहसील सभागर में एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने ग्राम प्रधानों के साथ की एक बैठक ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …