लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गड़ौली गांव में कल रात हुई 70 वर्षीय श्रीनाथ मौर्य पुत्र दुखहरन तथा उनकी 65 वर्षीय पत्नी मैना देवी पत्नी की हत्या के बाद लालगंज विधायक अजाद अरीमर्दन उर्फ पप्पू आजाद ने आज गड़ौली पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा एसडीएम से पीड़ित परिवार को सभी प्रकार की सरकारी सहायता उपलब्ध कराए जाने हेतु वार्ता की। आपको बता दें मृतक दंपति का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पर ही रखा गया है तथा उनके पुत्र वीरेंद्र मौर्य के मुंबई से आने की प्रतीक्षा की जा रही है। जिनके आज देर रात घर पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है। शांति मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रबंधक जेएन मौर्य ने बताया कि उनके पुत्र के आने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव में कल हुई दंपति की हत्या के बाद लालगंज विधायक आजाद अरिमर्दन ने गड़ौली पहुंचकर व्यक्त की शोक संवेदना ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …