लालगंज आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना परिसर में थाना प्रभारी की अध्यक्षता में सेवानिवृत होमगार्डों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमे ब्लॉक क्षेत्र मोहम्मदपुर के कार्यरत 2 होमगार्ड के जवान राम सिंह वह देव नारायण यादव को थाना प्रांगण गंभीरपुर में थाना प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडे व बी ओ प्रमोद सिंह रनर बृजेश सिंह व समस्त होमगार्ड के जवानों की उपस्थिति में दोनों सेवानिवृत्त होमगार्ड के जवानों को पुष्प हार , छाता , लाइट व धार्मिक ग्रंथ रामायण के साथ अंग वस्त्र वह छड़ी देकर विदाई किया गया थाना प्रभारी गंभीरपुर अखिलेश चंद्र पांडे ने सेवानिवृत्त गार्डों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बचे जीवन में खुशहाल रहने की वह परिवार में शांतिपूर्वक रहने का उपदेश दिया बी ओ प्रमोद सिंह ने अपने साथियों की विदाई करते हुए भावुक होते हुएअपने दोनों साथियों की उज्जवल भविष्य की कामना की तथा होमगार्ड के समस्त जवानों ने पुष्प हार पहना कर स्वागत किया इस मौके पर प्रदीप मिश्रा, अशोक प्रसाद, रामकरन राम, राम प्यारे, रामायण कुमार , रमेश सरोज , शिवजीत यादव, चंद्रबली यादव, फूलचंद यादव , ज्ञान यादव , विजय यादव , बालचंद, रामाश्रय पांडे, वेद प्रकाश , चंद्र बदन सिंह, रामसेवक , नायक राम, हरिशंकर मिश्रा, दिनेश मिश्रा, रामाधार, रामकेश राम, लाल जी तिवारी ,संजय कुमार, विनोद सिंह, राम भरतराम, हरकेश यादव, रामसमुझ, सुनील कुमार, भैरव प्रसाद, अभिषेकयादव , मनोज मौर्य , सलगुसरोज , बृजभूषण , योगेंद्र यादव , चंद्र बदन चौहान, रामाश्रय सरोज, सूर्यभान यादव , प्रेमचंद, पंचम राम , रामायन यादव , धर्मेंद्र मिश्रा, हरिद्वार राम, कामता यादव , राम कृष्ण मिश्रा सहित समस्त होमगार्ड के जवान मौजूद रहे
Home / BREAKING NEWS / गंभीरपुर थाने पर सेवानिवृत होमगार्डों के लिए विदाई समारोह हुआ आयोजित थाना प्रभारी ने माल्यार्पण कर दी विदाई ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …