लालगंज आज़मगढ़ । विकासखंड लालगंज के कैथीशंकरपुर गांव मे जल निकासी की व्यवस्था न होने से ग्रामीण काफी परेशान हैं। तहसील प्रशासन द्वारा जल निकासी का प्रबंध न किए जाने पर विनोद कुमार सिंह गांव गरीब गाधी के द्वारा ग्रामीणों संग 19 अक्टूबर से क्रमिक अनशन की चेतावनी दी गई है। ग्रामीणों ने नाला को कब्जा मुक्त कराने की मांग करते हुए कहा कि नाला पर कब्जा होने के कारण ही गांव में जल जमाव हुआ है। जिसके चलते गांव में गंभीर बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। तहसील प्रशासन द्वारा जल निकासी की व्यवस्था न की गई तो कैथीशंकरपुर गांव निवासी विनोद कुमार सिंह गांव गरीब गांधी के नेतृत्व मे 19 अक्टूबर से तहसील परिसर में एक सप्ताह तक क्रमिक अनशन करेंगे। मांग पूरी न होने पर एक सप्ताह बाद आमरण अनशन पर बैठेंगे। उपरोक्त जानकारी तहसील बार एसोसिएशन भवन मे प्रेस वार्ता के दौरान विनोद कुमार सिंह ने कहा ।
Home / BREAKING NEWS / कैथीशंकरपुर गांव मे जल निकासी की व्यवस्था न होने से ग्रामीण परेशान, कल से क्रमिक अनशन की चेतावनी
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …