लालगंज आज़मगढ़ । बीएससी एजी के छात्र ने पंखे के चुल्ले से फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी अनुसार तरवां थाना क्षेत्र के बेलहाडीह गांव निवासी अनिकेत राम (25) पुत्र नरमु राम सिधारी थाना क्षेत्र निवासी कपिल देव सिंह के मकान में किराये पर कमरा लेकर बीते तीन साल से रह रहा था। वह श्री दुर्गा जी पीजी कालेज चंडेश्वर से बीएससी एजी की पढ़ाई करता था।आज अनिकेत अपने कमरे से बाहर नहीं निकला। जिस पर कुछ लोग उसे दरवाजा पीट कर आवाज भी दिए। इसके बाद भी अंदर से कोई सुगबुगाहट नहीं मिली। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को भी बुला लिया। इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो अनिकेत अंदर छत के चुल्ले से गमछा का फंदा बना कर लटक रहा था। मृतक मां-बाप का इकलौता पुत्र था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं
