लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड के देवगाँव में आज़मगढ़ जौनपुर सीमा पर आज सघन चेकिंग अभियान सीओ लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी के नेतृत्व में किया गया जिसमें चार पहिया दो पहिया समेत सभी प्रकार की गाड़ियों की चेकिंग की गई जहाँ बाइक के काग़ज़ात सहित ज़रूरी दस्तावेज चेक किए गये और बाइक सवारों के मास्क भी लगाने के निर्देश दिया गया साथ ही चार पहिया कार के काग़ज़ात चेक कर कार के शीशे पर लगी ब्लू फ़िल्म को उतारा गया उनके इस अभियान से बाइक सवारों में हड़कंप की स्थिति देखी गई इस मौक़े पर नेतृत्व कर रहे सीओ लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी ने कहा की लालगंज क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने व कार पर लगे ब्लू फ़िल्म को हटाने की तहत ये कारवाई की गई जिसमें कई कार पर लगे ब्लू फ़िल्म को उतारा गया है तो कई बाइक के काग़ज़ात पूरे नही होने पर चालान काटा गया है इस मौक़े पर सीओ मनोज कुमार रघुवंशी के साथ देवगाँव कोतवाल मनोज कुमार सिंह और देवगाँव कोतवाली के साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव के कंजहित में सीओ मनोज कुमार रघुवंशी के नेतृत्व चला सघन चेकिंग अभियान ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …