लालगंज आजमगढ़ । लालगंज के स्थानीय बाजार के राम जानकी मैदान में विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी मिर्जा आदमपुर के पूर्व प्रधान रामचंद्र राम के नेतृत्व में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती का आयोजन किया गया। जिसमें स्वतंत्रता आंदोलन मे देश को अंग्रेजों से मुक्त कराने में उनके योगदान की चर्चा की गई तथा उनके सम्पूर्ण जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि जयशंकर सिंह उर्फ उमेश सिंह डायरेक्टर जीडी मेमोरियल स्कूल खनियरा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में ईमानदार जन प्रतिनिधियों का चयन ही नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि मानी जाएगी। आयोजक रामचंद्र राम ने कहा कि नेताजी के पिताजी उनको कलेक्टर देखना चाहते थे जो देश के नामी गिरामी वकील हुआ करते थे। लेकिन नेताजी 1919 मे 13 अप्रैल को पंजाब के जालियांवाला बाग मे हुए नरसंहार को देखकर आजादी के आंदोलन में कूद गए। नेताजी के बलिदान को जब तक देश रहेगा यहां की आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वसीम अहमद तथा संचालन डॉ जीता भारती ने किया। इस अवसर पर नारायण भारती, फिरतू चौधरी, श्याम कन्हैया यादव, मनोज सिंह, प्रदीप एडवोकेट, विजय, अजय, कोतवाली के एसएसआई वीरेंद्र सिंह भारी फोर्स के साथ उपस्थित रहे।