लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में प्रदेश सरकार के निर्देश पर 19 अक्तूबर से कक्षा 09 से लेकर कक्षा 12 तक सभी विद्यालयों को खोलने का आदेश हुआ है जिसके क्रम में लालगंज तहसील के सरस्वती विधा मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अजय कुमार दुबे ने बताया की शासन के अनुसार कक्षा 09 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन सोमवार से शुरू कर दिया है विद्यालय में पचास प्रतिशत उपस्थिति को देखते हुए सप्ताह के पहले दिन तीन छात्राओं व सप्ताह के अंतिम दिन तीन छात्रों का शिक्षण कार्य कराया जायेगा सभी छात्र व छात्राओं को मास्क अनिवार्य किया गया है गेट पर थर्मल स्कैनर से जाँच व सेनेताइज़र करके ही विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा वही नूरजहाँ इंटर कालेज दौना जेहतमंदपुर के प्रधानाचार्य मोहम्मद क़ुर्बान ने बताया की शासन का निर्देश मिलते ही पूरे कालेज को सेनेताइज़ करा दिया गया है थर्मल स्कैनिंग व सेनेताईज़र की व्यवस्था कर दी गई है बिना मास्क किसी भी छात्र व छात्राओं के साथ अध्यापक को भी बिना मास्क के प्रवेश नही दिया जाएगा सभी कर्मचारियों को भी मास्क अनिवार्य कर दिया गया है वही राजश्री बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मौनी बाबा मसीरपुर में पचास प्रतिशत छात्र छात्राओं के कक्षाओं का संचालन किया गया शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सभी अध्यापकों कर्मचारियों व छात्र छात्राओं को मास्क अनिवार्य किया गया है वही श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कालेज लालगंज में भी महामारी अधिनियम का पालन करते हुए 09 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन किया गया ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में शासन को गाइड लाइन में कक्षा 09 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन सोमवार से शुरू कर दिया गया ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …