लालगंज आजमगढ़ । तहसील दिवस में यह शिकायत मिली की आधार कार्ड बनाने के नाम पर स्कूली बच्चों और आम लोगों से 400 से लेकर 500 रूपये लिए जा रहे हैं। जो मानक के विपरीत है। शिकायत प्राप्त होने पर उपजिलाधिकारी लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी ने पर्याप्त पुलिस बल के साथ पोस्ट ऑफिस लालगंज, यूनियन बैंक लालगंज और विपिन जन सेवा केंद्र लालगंज पर छापेमारी की और वहां उपस्थित लोगों से जानकारी प्राप्त किया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ऑपरेटर अरविंद कुमार पुत्र इंद्रजीत और नीरज विश्वकर्मा द्वारा 200 से रूप लेकर 300 रूपये आधार कार्ड के नाम पर निर्धारित शुल्क से ज्यादा लिये जा रहे थे। वहां उपस्थिति स्कूल के छात्र और छात्राओं ने बताया कि ई आधार कार्ड के नाम पर हम लोगों से ज्यादा पैसे लिए गए हैं। ऑपरेटर ने ज्यादा पैसे लेने की बात स्वीकार की। इसके बाद अवनी की अंतिमा प्रजापति, व्यवहारा की खुशबू शर्मा, पूजा सरोज आदि को आधार कार्ड के ऑपरेटर से स्कूली छात्राओं को ज्यादा लिए गए 200/200 रुपए वापस कराए गए। साथ ही थानाध्यक्ष देवगांव को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त ऑपरेटर के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी करें। और जहां भी आधार कार्ड बनते हैं वहां कई जगह निर्धारित शुल्क का बोर्ड लगाया जाए कि कितना पैसा लगता है। एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने यूनियन बैंक के बैंक मैनेजर, पोस्ट ऑफिस के इंस्पेक्टर और ग्राहक सेवा केंद्र के लोगों को निर्देशित किया कि निर्धारित शुल्क की लिस्ट बाहर न चस्पा करने पर कार्यवाही भी होगी।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में आधार कार्ड बनाने के नाम पर अधिक पैसा लेने की शिकायत पर SDM के तेवर हुए सख्त लालगंज मे की छापेमारी, कार्रवाई के दिए निर्देश ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …