लालगंज आज़मगढ़ । कृषि विभाग प्रसार सुधार (आत्मा) योजना अंतर्गत विकास खंड लालगंज एवं पल्हना में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रभारी उप कृषि निदेशक डा. उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन के यंत्र अनुदानित दर पर प्राप्त कर फसलों के अवशेष खेत ही में दबा दें। फसल अवशेष खेत में जलाए जाने पर अभिकरण के निर्देशानुसार अर्थदंड व कारावास की कार्रवाई कराई जाएगी। राजकीय कृषि बीज भंडारों पर राई, सरसों व चना, उर्वरक के उपलब्धता की जानकारी दी। डा. आरके सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके कोटवा, प्रदीप कुमार यादव एडीओ कृषि ठेकमा, प्राविधिक सहायक राहुल सिंह आदि थे।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं