लालगंज आज़मगढ़ । सरकार की ओर से छुट्टा पशुओं को गौशालाओं में बंद करवा दिया गया। अब इनमें से दुधारू गायों के सहारे बच्चों के कुपोषण को दूर करने की योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत पशुपालन विभाग की ओर से गाय लेने की चाहत रखने वाले 12 परिवारों का चयन किया गया है। जल्द ही उन्हें गौशालाओं में बंद गायों को नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा।जनपद में हजारों बच्चे हर साल प्रतिवर्ष कुपोषित और अतिकुपोषित पाए जाते हैं। गौशाला में बंद दुधारू पशुओं के जरिए सरकार ने इन बच्चों का कुपोषण दूर करने की योजना बनाई। सरकार ने ऐसे परिवारों को नि:शुल्क गाय देने का निर्णय लिया। पशुपालन विभाग की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पोषण माह के तहत किए गए सर्वे के बाद उपलब्ध कराई गई सूची के आधार पर दुधारू गायों की तलाश कर उन्हें देने की तैयार की जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने इसके लिए 12 लोगों का चयन कर सूची पशुपालन विभाग के पास भेजी गई है।इसमें तरवां के भदावर,लालगंज के हिलालपुर, समेत 10 और विकासखंड के गांव के लाभार्थी शामिल हैं।वहीं पशुपालन विभाग की मानें तो जिन जगहों की सूची उपलब्ध कराई गई है उसमें कुछ जगहों पर ही अच्छी गाय मिलेगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. वीके सिंह ने बताया कि अभी तक जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पूरे लाभार्थियों की सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है। हम लाभार्थियों को गौशालाओं में लेकर जाएंगे उन्हें जो गाय पसंद आएगी वह उन्हें प्रदान की जाएगी।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज और तरवां समेत कई विकासखंड में कुपोषण दूर करने के लिए 12 लोगों को दी जाएगी गाय ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …