लालगंज आज़मगढ़ । मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान कार्यक्रम के अन्तर्गत तरफकाजी गांव मे नवोदय पब्लिक इंटर कालेज पर देवगांव ईगल मोबाइल पुलिस ने बालिकाओं को जागरूक किया। महिला हेल्प डेस्क की स्थापना के उपरांत एसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन तथा कोतवाल संजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन मे महिलाओं को देवगांव कोतवाली पुलिस द्वारा निरंतर जागरूक किया जा रहा है ताकि उनके अंदर से भय को पूरी तरह दूर किया जा सके। इसी क्रम में आज मंगलवार को ईगल मोबाइल पुलिस के हेड कांस्टेबल संतोष कुमार तिवारी तथा कांस्टेबल संदीप सोनकर ने तरफकाजी गांव मे नवोदय कालेज आफ एजुकेशन स्कूल पर बालिकाओं को जागरूक किया
तथा कहा कि यदि किसी मनबढ़ द्वारा कहीं पर भी उनको परेशान किया जा जाये तो इसकी सूचना महिला हेल्प लाइन पुलिस को दें, सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णरूप से गुप्त रखा जाएगा। डायल 181, 1090,112, 102, 1076,108, 1089 आदि के विषय मे भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अखिलेश मौर्य, सर्वेश गिरी, सरोजा यादव, रवि सिंह, मोहम्मद कैश आज़मी, रामबली यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।