लालगंज आजमगढ़ । स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के असाउरटिकर गांव मे सामुदायिक शौचालय के लिए भूमि का मनमानी ढ़ग से चयन करने को ले कर ग्रामीणो मे काफी आक्रोश व्याप्त है ।ग्रामीणो ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दे कर आबादी के करीब शौचालय बनवाए जाने कि मांग किया। असाउरटिकर गांव मे सामुदायिक शौचालय का निर्माण करने के लिए प्रधान व लेखपाल जिस भूमि का चयन कर रहे है उसको ले कर ग्रामीणो मे काफी आक्रोश व्याप्त है । ग्रामीणो का कहना है की जिस जगह शौचालय का निर्माण कराने का विचार किया जा रहा है वह आबादी से दूर व बरसात मे डूब जाता है जहां पर बुजुर्ग व महिलाओ को रात – बिरात जाने मे काफी दिक्कत हो गी।ग्रामीणो ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दे कर आबादी के करीब शौचालय बनवाने की मांग किया जिस पर उपजिलाधिकारी ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया । शौचालय निर्माण को ले कर गांव मे काफी नाराजगी है किसी भी समय शांति व्यवस्था भंग हो सकती है ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज के असाउरटिकर गांव के लोगों ने सामुदायिक शौचालय का निर्माण आबादी के क़रीब करने के लिए एसडीएम लालगंज को सौंपा ज्ञापन ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …