लालगंज आजमगढ़ । स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के असाउरटिकर गांव मे सामुदायिक शौचालय के लिए भूमि का मनमानी ढ़ग से चयन करने को ले कर ग्रामीणो मे काफी आक्रोश व्याप्त है ।ग्रामीणो ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दे कर आबादी के करीब शौचालय बनवाए जाने कि मांग किया। असाउरटिकर गांव मे सामुदायिक शौचालय का निर्माण करने के लिए प्रधान व लेखपाल जिस भूमि का चयन कर रहे है उसको ले कर ग्रामीणो मे काफी आक्रोश व्याप्त है । ग्रामीणो का कहना है की जिस जगह शौचालय का निर्माण कराने का विचार किया जा रहा है वह आबादी से दूर व बरसात मे डूब जाता है जहां पर बुजुर्ग व महिलाओ को रात – बिरात जाने मे काफी दिक्कत हो गी।ग्रामीणो ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दे कर आबादी के करीब शौचालय बनवाने की मांग किया जिस पर उपजिलाधिकारी ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया । शौचालय निर्माण को ले कर गांव मे काफी नाराजगी है किसी भी समय शांति व्यवस्था भंग हो सकती है ।
