लालगंज आज़मगढ़ । युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग की ओर से प्रतिभा निकेतन में आयोजित जनपद स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का उद्घाटन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम सदर गौरव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतिभा निकेतन के छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। नगर क्षेत्र से लोकनृत्य में प्रतिभा निकेतन, भारत-भारती इंटर कालेज तथा लालगंज ग्रामीण क्षेत्र से उमेश कन्नौजिया की ओर से फरूआई की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।उमेश की टीम ने अपना जलवा बिखेरते हुए लोकनृत्य में लालगंज ब्लाक के उमेश कन्नौजिया, सर्वेश प्रजापति, आदर्श गौंड़, तथा शुभम कन्नौजिया प्रथम स्थान पर रहे।
