लालगंज आज़मगढ़ । तहसील भवन लालगंज में बारावफात, ईद मिलादुन्नबी तथा पूर्णिमा मेले के साथ मूर्ति विसर्जन को लेकर एक आवश्यक मीटिंग एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस अवसर पर ईद मिलादुन्नबी तथा बारावफात के जुलूस के संदर्भ में उपस्थित जनों से विचार विमर्श किया गया। वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि यहां जुलूस नहीं निकाला जाता। तदुपरांत लालगंज मे पूर्णिमा को लगने वाले मेले के संदर्भ में वार्ता की गई। एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार मेला पूरी तरह शांतिपूर्वक मनाया जाएगा तथा बडी़ होर्डिंग लगाने और सड़क पर मूर्ति रखने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा भीड़भाड़ कम करने की पूरी कोशिश करें ताकि कोविड-19 नियमों का पूर्णतः पालन हो सके। सीओ मनोज कुमार रघुवंशी ने कहा विसर्जन के समय छोटा साउंड अनुमन्य है तथा नदी में विसर्जन की अनुमति नहीं होगी चिन्हित स्थान पर ही विसर्जन किया जाएगा। उन्होंने कहा पंडाल छोटा रखें तथा सड़क पर मूर्ति न लगाएं। एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि जो चीज व्यवहारिक है वह करने में कोई हर्ज नहीं लेकिन कोविड-19 नियमों की अवहेलना नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर चौकी इंचार्ज लालगंज अनिल कुमार सिंह, कोतवाल देवगांव संजय कुमार सिंह के साथ रजनीकांत त्रिपाठी, कृष्ण कुमार मोदनवाल, जितेंद्र चौरसिया, शिवसागर बरनवाल, गौरव रघुवंशी, अरविंद कनौजिया, मुन्नू, मोहम्मद राशिद, चंद्रमणि यादव, दिनेश गुप्ता, इस्लाम, धर्मेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज तहसील भवन में बारावफात ईद मिलादुन्नबी, पूर्णिमा मेला व विसर्जन को लेकर मीटिंग का हुआ आयोजन |
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …