लालगंज आज़मगढ़ । बिजौली गांव में करंट की चपेट में आने से एक आईटीआई छात्र की मौत से सनसनी मच गयी जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण पंखे में करंट आने लगा, जिसकी चपेट में आने से आइटीआइ छात्र की मौत हो गई। बिजौली गांव के नीरज यादव जौनपुर में आइटीआइ इलेक्ट्रिकल ट्रेड से द्वितीय वर्ष के छात्र थे। जन्माष्टमी के कारण घर पर श्रीकृष्ण राधा की प्रतिमा स्थापित किया गया था । अचानक प्रतिमा के पीछे लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई जिसके प्रतिमा पंडाल में लगे पंखे में सहित विभिन्न इलेक्ट्रानिक सामानों में करंट प्रवाहित होने लगा। नीरज सामानों को आनन-फानन हटाने लगा जिससे करंट की चपेट में आ गया। आनन-फानन बरदह सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …