लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज हनुमानगढ़ी परिसर में रामलीला मैदान में कोरोना काल मे अस्थाई सब्जी मंडी स्थापित की गई थी। एसडीएम के आदेश पर अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव तथा चौकी प्रभारी लालगंज अनिल सिंह ने इसे 2 दिन के लिए हटवा दिया।
आपको बता दें कोरोना काल मे बनाई गयी यह अस्थाई सब्जी मंडी के उपरोक्त स्थान पर राम चबूतरे पर राम लक्ष्मण सीता का श्रद्धालुओं द्वारा पूजन अर्चन किया जाता है जबकि सायंकाल राम द्वारा रावण के पुतले का यहां दहन किया जाता है। इसके लिए सब्जी मंडी को हटाकर मैदान की साफ सफाई कराई जारही है तथा राम चबूतरा व रावण चबूतरे की रंगाई पुताई भी कराई जा रही है। शनिवार को उपरोक्त मैदान में दो दिवसीय मेले का शुभारंभ होगा।