लालगंज आज़मगढ़ । तरवां थाना क्षेत्र के देवरायपुर गांव में स्थित आंबेडकर प्रतिमा को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। रविवार की शाम को मूर्ति तोड़े जाने की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो वे आक्रोशित हो उठे। इंस्पेक्टर ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा का मरम्मत कराने का आश्वासन दिया तो लोगों का आक्रोश ठंडा पड़ सका। देवरायपुर गांव में स्थित डा. भीमराव आंबेडकर प्रतिमा जिस भूमि पर स्थापित की गई है उस भूमि को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। वर्ष 2004 व वर्ष 2005 में भी विवाद हुआ था। रविवार को दिन में किसी ने आंबेडकर प्रतिमा के एक हाथ की अंगुली व कंधा को क्षतिग्रस्त कर दिया। शाम को जानकारी हुई तो लोगों में आक्रोशित हो उठे। गांव के ही एक व्यक्ति पर प्रतिमा तोड़े जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग उठने लगी। मेंहनगर तहसीलदार पवन सिंह, सीओ लालगंज मनोज रघुवंशी, मेंहनगर इंस्पेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह पहुंच गए। इंस्पेक्टर ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा का मरम्मत कराया। तहसीलदार ने कहा कि प्रतिमा तोड़ने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
