लालगंज आज़मगढ़ । रबी सीजन में उर्वरक संकट से निबटने के लिए शासन-प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है। यूरिया व अन्य उर्वरक की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने को लेकर अप्रैल से जिले में अभियान चल रहा है। इसकी जांच की गई तो लालगंज समेत नौ लाइसेंसी दुकानदारों ने मानक से अधिक उर्वरक बेचा था। उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ एक विक्रेता का लाइसेंस (अनुबंध पत्र) निरस्त कर दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी डा. उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उर्वरक खरीदने वाले टाप-20 किसानों की सूची तैयार कर डीएम के निर्देश पर गठित टीम परीक्षण की जा रही है। दुकानदारों ने किसानों को 30 से 50 बोरी तक उर्वरक की बिक्री की है। अक्टूबर माह की रिपोर्ट में अधिक उर्वरक क्रय करने वाले 21 किसान चिह्नित किए गए।इसमें लालगंज के एक उर्वरक केंद्र से एक किसान ने मानक से अधिक उर्वरक खरीदे हैं। जिसके लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी की गई ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में मात्रा से अधिक उर्वरक बेचने में एक को कारण बताओ नोटिस जारी की गई ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …