लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड के भगवानपुर निवासी आशीष चौहान पुत्र शिवप्रकाश , हेमंत चौहान पुत्र शिवराज चौहान ,प्रिंस चौहान पुत्र सूर्यप्रकाश के साथ अनिल चौहान पुत्र शिवपूजन चौहान टेम्पो चालक आर्यन चौहान पुत्र माधे चौहान के साथ मूर्ति स्थापित करने के लिए लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति लेकर जा रहे थे कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र के उपेंदा रणमो नहर मार्ग पर बोलेरो सवार 06 लोग ओवरटेक कर गाड़ी को रोककर सभी को धमकाते हुए मोबाइल छीनकर फ़रार हो गये। लूट की घटना से भयभीत लोगों ने देवगाँव कोतवाली में आकर अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ तहरीर दी है। पुलिस तहरीर मिलने के बाद जाँच पड़ताल में जुट गई है। वहीं लोगों से दिनदहाड़े हुई इस लूट से सभी भयभीत हैं।
