लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव मेले में आया एक युवक बेहोश हो गया जिससे उपस्थित लोग काफी परेशान देखे गए। उसे परिवार कलेक्शन के पास लेटाया गया है उसकी समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो सकी थी। विभिन्न संचार माध्यमों से उपरोक्त जानकारी प्रदान करते हुए देवगांव के मिर्जापुर प्रधान प्रतिनिधि विद्युत चौरसिया ने अपील की है कि जो व्यक्ति इसे पहचान रहा हो वह कृपया उसके परिजनों को सूचना देने के साथ देवगांव के परिवार कलेक्शन पर आए और बच्चे को ले जाए। समाचार प्रेषित किए जाने तक बच्चे की शिनाख्त नहीं हो सकी थी ।
