लालगंज आज़मगढ़ । तरवां बाजार में दीपावली का पर्व उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया तथा मिठाई की दुकान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक, कपड़ा, पेंट की दुकान, ऑटोमोबाइल्स व मूर्ति आदि की दुकानें खूब सजी रहीं तथा घरों पर झालर, दीपक व मोमबत्ती से क्षेत्र पूरी तरह जगमगाता रहा। इस अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी आजमगढ़ के संयोजक विनोद सोनकर ने तरवां स्थित आवास पर तो हिंयुवा ब्लॉक ईकाई तरवां के मीडिया प्रभारी अजीत सिंह ने कार्यालय व आवास पर गणेश लक्ष्मी की वंदना व पुजन अर्चन किया तथा आराध्य श्रीराम की पूजा अर्चना व वंदना विधि विधान से की क्षेत्रवासियों ने आराध्य गणेश लक्ष्मी के कई स्थानों पर प्रतिमा स्थापित किये तथा पूजन अर्चन किया। हिंयुवा ब्लॉक तरवा के मीडिया प्रभारी अजीत सिंह ने पूजन अर्चन गणेश वंदन और आराध्य भगवान श्रीराम का स्मरण करते हुए संगठन की तरफ से क्षेत्रवासियों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने हिंयुवा संरक्षक तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री महाराज योगी आदित्यनाथ जी के दीर्घायु होने की कामना की।
Home / BREAKING NEWS / तरवां मे धूमधाम से मनाई गई दीपावली किया गया गणेश लक्ष्मी का पुजन अर्चन, हियुवा ने मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …