लालगंज आजमगढ़ । स्थानीय नगर पंचायत में स्थित घमरिया शिव मंदिर पोखरा हनुमानगढ़ी पोखरा , सिंचाई विभाग के निरीक्षण गृह के समीप स्थित पोखरे व घाटो का रविवार को सुबह चेयरमैन विजय सोनकर ने निरीक्षण किया। पोखरो के घाटों पर साफ सफाई न होने से कचरे का अंबार लगा रहा । चेयरमैन विजय कुमार सोनकर सफाई नायक चंद्रमणि यादव को निर्देशित किया कि तत्काल कर्मचारियों को लगाकर पोखरे की साफ सफाई की जाए। जिससे कि महिलाओं का छठ का त्यौहार हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा सके। सूर्य उपासना का त्यौहार छठ पूजा को मात्र पांच दिन रह गया हैं । नगर पंचायत कटघर लालगंज सहित आस पास की हजारों महिलाएं पोखरो के घाटो पर वेदी बना कर सुबह उगते हुए सूर्य देव व सायं अस्त होते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देकर पूजन अर्चन व मन्नते मांगती है । परंतु नगर पंचायत में स्थित पोखरो की साफ-सफाई न होने के कारण पोखरो घाटो पर कचरो की भरमार | नगर की महिलाओं के सामने पूजा पाठ करने का संकट मंडरा रहा था । चेयरमैन विजय सोनकर ने निर्देशित किया कि सभी पोखरों की साफ सफाई करा कर ब्लीचीग पाउडर , चूना आदि का छिडकाव कराया जाय । जिससे कि पानी साफ व शुद्ध हो जाए । जिस से 20 नवंबर को होने वाले छठ पूजा में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज नगर पंचायत में स्थित घमरिया शिव मंदिर पोखरें का चेयरमैन विजय सोनकर ने किया निरीक्षण ।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …