
लालगंज आज़मगढ़ । शनिवार को मनाई गई दीपावली के पश्चात वैसे तो दूसरे दिन ही मूर्ति विसर्जन कर दिया जाता था लेकिन दूसरे दिन रविवार पड़ जाने के परिणाम स्वरूप इसका विसर्जन सोमवार को किया जा गया। इस अवसर पर बाजार में पूरी तरह जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई तथा वाहनों को डाइवर्ट करके अर्ध निर्मित एनएच 233 मार्ग से आजमगढ़ तथा वाराणसी की ओर भेजा गया । सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद रही। जहां कोतवाल संजय कुमार सिंह हमराहियों के साथ बराबर बाजार का भ्रमण करते रहे वहीं देवगांव त्रिमुहानी पर उप निरीक्षक रंजय सिंह, हेड कांस्टेबल संतोष तिवारी, कांस्टेबल संदीप सोनकर, महिला कांस्टेबल रोशनी गुप्ता तथा महिला कांस्टेबल पूनम द्विवेदी आदि पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिए।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं