लालगंज आजमगढ़ । एसडीएम लालगंज पंकज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में लालगंज में तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 34 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए इसमें से 3 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर राजस्व से संबंधित मामले अधिक प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता, एडीओ पंचायत ओपी सिंह, जेई विद्युत विभाग महमूद अख्तर, एसएसआई वीरेंद्र सिंह तथा तमाम विभागों के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।
