लालगंज आज़मगढ़ । तरवां थाना क्षेत्र के बीबीपुर लखनपुर निवासी रमेश मिश्रा (45 ) पुत्र भागीरथी को लगभग 7:30 बजे शाम बजे गांव के ही मनबढ़ ने कुल्हाड़ी के प्रहार से बुरी तरह जख्मी कर दिया। ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भिजवाया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में दबिश दे रही है।पुलिस के अनुसार रमेश मंगलवार देर शाम गांव में ही एक स्थान पर शराब पी रहा था। इस दौरान गांव के ही एक मनबढ़ युवक के साथ उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर मनबढ़ युवक ने उसके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।तीन चार बार में ही रमेश निढाल होकर वहीं पर गिर पड़ा। सूचना पर आनन फ़ानन में परिजनों व ग्रामीण उसे लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि पुलिस हत्यारोपी की तलाश में दबिश दे रही है।जल्द ही हम आरोपी को पकड़ लेंगे ।
Home / BREAKING NEWS / तरवॉ में टेंपो चालक की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या, शराब के नशे में हुआ था विवाद ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …