लालगंज आज़मगढ़ । स्थानीय नगर पंचायत कटघर लालगंज का नाम बदल कर लालगंज किए जाने कि लोगो ने मांग किया । स्थानीय नगर पंचायत को लालगंज के नाम से ही जाना जाता है जबकि नगर पंचायत का कागजी नाम कटघर लालगंज है । लोकसभा, विधान सभा, तहसील ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस चौकी आदि सब जगह लालगंज ही है । इतना ही नही नगर पंचायत के सभी कारोबारी अपने बोर्ड पर लालगंज हि लिखे है । नगर पंचायत व खतौनी मे ही कटघर लालगंज लिखा जाता है । कभी -कभी तो बाहरी लोग कटघर लालगंज व लालगंज को ले कर भ्रम मे पड़ जाते है । कृष्ण कुमार मोदनवाल सभासद, सुनील कुमार सोनकर सभासद,जितेंद्र चौरसिया सभासद, अविनाश प्रजापति,श्रेयस राय, अमित कुमार मिन्ता सोनकर मिला देवी सहित काफी संख्या मे लोगो ने नगर पंचायत कटघर लालगंज का नाम बदल कर लालगंज किए जाने कि शासन व प्रशासन से मांग किया है ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज के स्थानीय नगर पंचायत कटघर लालगंज का नाम बदल कर लालगंज करने की लोगो ने मांग की ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …