लालगंज आज़मगढ़ । जिले के तरंवा थाना क्षेत्र के बीबीपुर लखनपुर गांव में मंगलवार की रात कुल्हाड़ी के प्रहार से आटो चालक की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी है। पुलिस अधीक्षक ग्रमीण का दावा है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है। बावजूद उसके घटना की छानबीन की जा रही है । बताते चलें कि तरवां थाना क्षेत्र के बीबीपुर लखनपुर गांव निवासी आटो चालक रमेश मिश्रा की कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया था। इस घटना में परिजनों ने गांव के ही मनबढ़ युवक ओंकार मिश्र पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्वार्थ कुमार ने बताया कि आरोपी की मानसिक रूप से अस्वस्थ्य बताया गया है, फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। पुलिस की टीमें आरोपी के संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
