लालगंज आज़मगढ़ । सुनील यादव पुत्र भूखन यादव निवासी बैघरा थाना महराजगंज आजमगढ़ ने कोतवाली देवगाँव में प्रार्थनापत्र दिनांक 26.08.2020 को दिया था कि अभियुक्त अरविन्द मिश्रा द्वारा मेरी इनोवा गाड़ी न. DL04 सी एई 8141 को बुक करके ले गया और ड्राइवर को असलहा सटाकर हाथपैर बाधकर सरपत में फेक कर गाडी लेकर भाग फ़रार हो गया जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देवगाँव में मुक़दमा दर्ज कर विवेचना उ.नि. त्रिभुवन सिंह चौकी प्रभारी पल्हना द्वारा की जा रही थी थाना देवगाँव प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय हमराह क्षेत्र में मामुर थे व अभियुक्तगण की तलाश एव सुराग करते हुए ग्राम परसूपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ जा रहा थे कि शेरपुर बाजार के पास मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि दिनाँक 26.08.2020 को आपके थाना क्षेत्र से जो इनोवाकार लूटी गयी थी उसमे शामिल एक अभियुक्त शेरपुर बाजार मे खड़ा है । सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँचें तो एक व्यक्ति खडा हुआ दिखायी दिया तत्काल पुलिसकर्मीयो की मदद से पकड लिया गया तथा उसने अपना नाम अरविन्द मिश्रा पुत्र रामस मिश्रा निवासी परसूपुर थाना जहानागंज बताया । अभियुक्त को थाना स्थानीय में बताकर समय लगभग 17.45 बजे हिरासत ले लिया गया । लूटी गयी इनोवा कार DL4CAE8141 के वारे मे कडाई से पूछताछ करने पर इनोवा गाड़ी को ग्राम समेदा थाना सिधारी पिकू सिंह उर्फ सैनिल सिंह उपरोक्त के दरवाजे पर ढ़ककर रखी हुयी है बरामद किया गया अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही कर माननिय न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में देवगाँव कोतवाल संजय कुमार सिंह के साथ उ.नि. त्रिभुवन सिंह चौकी प्रभारी पल्हना व साथी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / देवगांव पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए लूटी गयी इनोवा गाड़ी के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ़्तार ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …