लालगंज आज़मगढ़ । शासन के निर्देश पर डीएम राजेश कुमार द्वारा कृषि रक्षा रसायन की दुकानों पर छापामारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया। इस टीम ने गुरुवार को जनपद में 27 दुकानों से 32 नमूने लिए और उन्हें जांच के लिए फारेंसिक लैब भेजा गया डीएम द्वारा गठित पहली टीम में जिला कृषि रक्षा अधिकारी सुधीर कुमार और एआर कोआपरेटिव रामकिंकर शामिल थे। इस टीम नें मेंहनगर और लालगंज में 15 दुकानों पर छापामारी कर 15 नमूने जुटाए।इस दौरान लिए गए सभी नमूनों को जांच के लिए फोरेंसिंक लैब भेज दिया गया। जिला कृषि अधिकारी डा. उमेश गुप्ता ने बताया कि डीएम के निर्देश पर यह छापामारी की गई। फोरेंसिक लैब से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …