लालगंज आज़मगढ़ । जनपद में पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। इस अभियान में जनपद में 3,84,249 मतदाता बढ़े हैं। जिसमें लालगंज विकासखंड में कुल 50230 मतदाता नए शामिल हुए हैं। पंचस्थानीय कार्यालय अभी और 10 से 15 हजार मतदाताओं के बढ़ने का अनुमान लगा रहा है। एक अक्टूबर से 12 नवंबर तक चले मतदाता पुनरीक्षण अभियान के सर्वे के दौरान जनपद में कुल 6,45,398 लोगों के नाम बढ़ाए गए। जबकि दो लाख 61 हजार 149 लोगों के नाम हटाए गए। वहीं 77269 लोगों के नामों का संशोधन किया गया। इस प्रकार सर्वे में 3,84,249 मतदाताओं के नाम बढ़ाए गए हैं। अभिलेख को अब तहसीलों में जमा किया जा रहा है। जिनकी फीडिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। विभाग की मानें तो अभी इसमें 10 से 15 हजार लोग और बढ़ाए जा सकते हैं। क्योंकि बहुत से बीएलओ कार्यालय को सूचना देने की बजाए सीधे सर्वे की रिपोर्ट को सबमिट कर रहे हैं।
Check Also
वैभव कृष्ण बने आज़मगढ़ डीआईजी अखिलेश कुमार को EOW यूपी का IG बनाया गया
🔊 पोस्ट को सुनें आज़मगढ़ । लखनऊ में IPS अफसरों के ट्रांसफर का क्रम लगातार …