लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के घोड़सहना के करीब कार की टक्कर से एक साइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गया और उसका पैर तीन जगह से टूट गया। शिवशंकर तिवारी निवासी सोठौली गोपालपुर थाना देवगाँव ने कोतवाली देवगांव में तहरीर के माध्यम से जानकारी दी है कि उनका पुत्र अमित तिवारी सोठौली गोपालपुर थाना देवगाँव का निवासी है जो साइकिल से अपने गाँव से देवगाँव रिश्तेदार के यहाँ जा रहा था कि देवगाँव जौनपुर रोड पर स्थित घोड़सहना के क़रीब अमित पेशाब करने के लिए साइकिल से उतरा इसी बीच ग़लत दिशा में चल रही एक कार ने अमित को साइकिल समेत ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे उसका पैर तीन जगह से टूट गया है। आनन फ़ानन में गम्भीर हालात में उसे जौनपुर एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी हालात चिंताजनक बनी हुई है। अमित के पिता शिवशंकर ने आज कोतवाली देवगाँव में तहरीर दी है।